पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा लाइफ टाइम एक मोबाइल नंबर, छत्तीसगढ़ में जल्द शुरु हो रही योजना

पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा लाइफ टाइम एक मोबाइल नंबर, छत्तीसगढ़ में जल्द शुरु हो रही योजना

  •  
  • Publish Date - February 11, 2020 / 01:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक से लेकर हर आईपीएस अफसर को ऐसी सिम दी जा रही है जो लाइफ टाइम तक उनके पास रहेगी। पुलिस अधिकारी – कर्माचारियों के पास जो मोबाइल नंबर होगा जो उनके रिटायरमेंट तक उनके पास रहेगा।

ये भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए फिसली भाजपा विधायक की जुबान, कहा…

ये योजना अबतक सिर्फ थानेदारो और सीएसपी समेत एएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों को ही दी जा रही थी। इस योजना के तहत अब पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले हर आरक्षक से लेकर डीजीपी स्तर के अधिकारी तक दी जायेगी जो उसके रिटायरमेंट होने तक उपयोग में ले सकता है । जिसका पूरा खर्च पुलिस विभाग ही वहन करेगा।

ये भी पढ़ें-मनचले ने पेट्रोल डालकर महिला टीचर को जलाया, लंबे संघर्ष के बाद अस्प…

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि ये योजना जल्द शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलो में सीयूजी नंबर पहुंचा दिये गए हों और जल्द ही बटालियन के लिए भी खरीदी की जाएगी। पुलिस की नौकरी करने वाले हर अफसर और कर्मचारी का अब सरकारी नंबर होगा जो उनकी पहचान बनेगा।