बच्चों का अपहरण कर हरियाणा में बेचने का काम करती है ‘बबली’, पुलिस ने 7 की मशक्कत के बाद नाबालिग का किया रेस्क्यू
बच्चों का अपहरण कर हरियाणा में बेचने का काम करती है 'बबली', पुलिस ने 7 की मशक्कत के बाद नाबालिग का किया रेस्क्यू
ग्वालियर: पुलिस की टीम ने 7 दिन की कड़ी मश्क्क्त के बाद लगभग पिछले 7 महीने से लापता हुए बच्चे को महिला तस्कर के चंगुर से छुड़ लिया है। पुलिस की टीम ने सहारनपुर के डॉक्टर की मदद से बच्चे का रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि इस काम में एक महिला तस्कर का हाथ है और वह मासूम बच्चों का अपहरण कर हरियाणा में बेचने का काम करती है। फिलहाल मामले में आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Read More: स्कूल से घर जा रही 14 साल की नाबालिग छात्रा का अपहरण, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
मिली जानकारी के अनुसार ग्वलियर इलाके में बबली नाम की महिला बच्चों का अपहरण कर हरियाणा में बेचने का काम करती है। माना जा रहा है कि इलाके में हुए अपहरण की वारदातों में बबली का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला बबली की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि ग्वालियर इलाके से जुलाई 2019 में एक नाबालिग के अपहरण की शिकायत पुलिस को मिली थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन नाबालिग बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया। इस दौरान 7 महीने बाद पुलिस को सहारनपुर के एक डॉक्टर ने नाबालिग बच्चे के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया है।

Facebook



