‘पुलिस वालों ने बना दी जोड़ी’ अलग रह रहे पति पत्नी को दोबारा मिलवाया, थाने में ही कराई शादी

'पुलिस वालों ने बना दी जोड़ी' अलग रह रहे पति पत्नी को दोबारा मिलवाया, थाने में ही कराई शादी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

कटनी: बहरी नगर थाने में एक अनोखा मामला देखने को मिला, यहां पर पुलिसवालों ने थाने में एक जोड़े की विधि-विधान से शादी संपन्न कराई। दरअसल ये दोनों पति-पत्नी सालों से अलग रहे थे। पति अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहा था, जिसकी परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Read More: बैल नहीं तो खुद ही खेत जोत रहे भाई-बहन, पिता की मौत के बाद परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को थाने बुलाकर उन्हें समझाया और फिर से साथ रहने के लिए तैयार करवा लिया। इस दौरान पुलिस वालों ने पति-पत्नी को दूल्हा-दुल्हन बनाकर जयमाला करवाई। मंत्र उच्चारण और ढोल नगाड़ों के साथ विवाह संपन्न कराया। थाने में हुए विवाह में पुलिसकर्मियों के साथ थाना प्रभारी भी शामिल हुए.थाना परिसर में हुई शादी की चर्चा अब दूर दूर तक हो रही है।

Read More: सांसद सरोज पांडेय के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग.. फिजिकल कोर्ट में हो सकती है गवाही, लेखराम साहू ने लगाई है याचिका