प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा स्थगित, कोरोना संकट के चलते लिया फैसला

प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा स्थगित, कोरोना संकट के चलते लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: प्रदेश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 14 और 16 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा की आगामी तिथि निर्धारित होने पर पृथक से इसकी सूचना दी जाएगी।

Read More: सावन की पहली बारिश में ही धंस गई रायपुर की ये सड़क, विधायक विकास उपाध्याय ने रमन सिंह पर साधा निशाना

उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए 14 जुलाई को और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए 16 जुलाई को परीक्षा आयोजित होने वाली थी। प्रवेश परीक्षा को आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित कर दिया गया है।

Read More: राजस्थान कांग्रेस में फूट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, ‘मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को किया गया दरकिनार’