राजस्थान कांग्रेस में फूट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, 'मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को किया गया दरकिनार' | Jyotiraditya Scindia's tweet on the split in Rajasthan Congress, 'sidelined my former colleague Sachin Pilot'

राजस्थान कांग्रेस में फूट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, ‘मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को किया गया दरकिनार’

राजस्थान कांग्रेस में फूट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, 'मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को किया गया दरकिनार'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 12, 2020/1:00 pm IST

नईदिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच जारी मनमुटाव के बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में फूट के बीच बोले कपिल सिब्बल,’पार्टी को लेकर चिंतित हूं,…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को देखकर दुखी हूं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को दरकिनार किया गया और सताया जा रहा है। यह दिखाता है प्रतिभा और क्षमता का कांग्रेस में बहुत ​कम महत्व है।

ये भी पढ़ें: CM गहलोत ने कहा, एसओजी ने मंत्री-विधायकों को सामान्य बयान देने के ल…

बता दें कि ​सचिन पायलट के कई विधायकों के साथ दिल्ली में होने की खबरें हैं। इस बीच उनके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होने की भी संभावना है। इधर आज सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री और विधायकों की बैठ​क बुलाई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में दोहराई जाएगी मध्यप्रदेश की कहानी? कांग्रेस के 24 विधाय…