कैदियों ने जुगाड़ से बनाई फुल बॉडी सेनिटाइजर मशीन, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए तीन वार्ड

कैदियों ने जुगाड़ से बनाई फुल बॉडी सेनिटाइजर मशीन, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए तीन वार्ड

कैदियों ने जुगाड़ से बनाई फुल बॉडी सेनिटाइजर मशीन, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए तीन वार्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 10, 2020 7:11 am IST

उज्जैन । केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में सजा काट रहे कैदियों ने जुगाड़ से फुल बॉडी सेनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है । इस मशीन से कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय जेल भेरूगढ़ प्रशासन को काफी मदद मिलेगी। उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में लगभग 400 जेल कर्मचारी और अधिकारी प्रतिदिन कैदियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं । इसके साथ ही केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में करीब 2,000 से अधिक कैदी अभी अपनी सजा काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें-चीन ने पाकिस्तान के बाद फिनलैंड को लगाया चूना, 20 लाख खऱाब मास्क की…

कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था कर रहा है । इसी के चलते केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में कैदियों ने खुद की और जेल प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जुगाड़ से फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन बनाई है। कैदियों का दावा है कि इस मशीन के जरिए कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिलेगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में इंटरनेट की स्पीड पर लगा ताला, मोबाइल डेटा स्पीड में दु…

मशीन को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के मुख्य द्वार पर लगाया गया है, जहां प्रवेश के पूर्व कोई भी व्यक्ति बिना सेनिटाइज हुए अंदर नहीं आ सकेगा । वहीं जेल से घर जाते समय भी अधिकारी- कर्मचारी खुद को सेनिटाइज कर सकेंगे। जेल प्रशासन ने कैदियों के द्वारा बनाई गई इस मशीन की काफी प्रशंसा की है। जेल अधीक्षक अलका सोनकर के अनुसार इस मशीन से पूरी बॉडी सेनिटाइज तो होगी साथ में अपने फुटवियर भी सेनिटाइज होंगे, इस मशीन से निकलने के पश्चात कोरोना वायरस जेल के अंदर तक नहीं पहुंच पाएगा। इसके अलावा जेल में ही कोरोना के संदिग्ध मरीज को रखने के लिए अलग से आइसोलेट वार्ड भी तैयार किए गए हैं । जेल में तीन तरह के वार्ड बनाए गए हैं। इन वार्डो में आइसोलेट मरीज, संदिग्ध मरीज ओर होम क्वांरटाइन वार्ड का निर्माण किया गया है। इन कैदियों का मेडिकल चेकअप भी लगातार किया जा रहा है।


लेखक के बारे में