सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखे अपशब्दों ने युवती को पहुंचाया जेल, पहले से एक मामले में है जमानत पर

सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखे अपशब्दों ने युवती को पहुंचाया जेल, पहले से एक मामले में है जमानत पर

  •  
  • Publish Date - November 18, 2019 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भिलाई । सोशल मीडिया फेसबुक पर मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी व अपशब्दों का प्रयोग करने पर ग्राम सेमरा में रहने वाली भुनेश्वरी साहू को गिरफ्तार किया गया है। पाटन थाना में शिकायत प्राप्त होने पर पाटन थाना पुलिस ने भारतीय दंड विधान धारा 292 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत अपराध घटित पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले द्वारा प्रकरण के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।,

ये भी पढ़ें- मशीन में फंसकर महिला मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने फैक्ट्री प्रब…

पुलिस की कार्रवाई में धमतरी के सिहावा थाना क्षेत्र की ग्राम सेमरा में रहने वाली भुनेश्वरी साहू द्वारा आपत्ति जनक पोस्ट का किया जाना पाया गया। पतासाजी में ज्ञात हुआ कि थाना सिहावा में भी महिला भुनेश्वरी साहू के विरुद्ध अपराध दर्ज हैं। आरोपी महिला द्वारा सोशल मीडिया पर स्थानीय महिलाओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करने के कारण आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया था व प्रकरण में महिला जमानत पर है। जहां महिला आरोपी ग्राम साकरा में अपने रिश्तेदारों के यहां मिली।

ये भी पढ़ें- महापौर के अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट 28 को करेगी सुनवाई, अब …

पूछताछ में महिला आरोपी द्वारा अपने द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात जमानत मुचलके में रिहा किया गया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tEUqymHz5wA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>