Korba Lok Sabha Election Live Update: छग के एकमात्र GGP विधायक ने किया मतदान.. कोरबा में त्रिकोणीय मुकाबले का किया दावा, सुने Live

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 11:18 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 11:20 AM IST

This browser does not support the video element.

 

कोरबा: छत्तीसगढ़ के एकमात्र तीसरे दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक तुलेश्वर मरकाम ने सपरिवार मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया। (ggp mla tuleshwar markam casted his vote) वोट करने के बाद उन्होंने बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों से बात की। तुलेश्वर मरकाम ने दावा किया कि इस बार कोरबा में त्रिकोणीय मुकाबला हैं। इस बार जनता ने यहाँ से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाने का संकल्प लिया हैं।

बता दें कि कोरबा लोकसभा में भाजपा ने सरोज पांडेय को जबकि कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को मैदान में उतारा हैं। वही दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को चुनौती देने के लिए जीजीपी की तरफ से श्याम सिंह मरकाम को टिकट दिया है।

Voting percentage till 09 AM: सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 13.24% और मध्यप्रदेश में 14.43 फीसदी मतदान..देखें लोकसभावार आंकड़े 

Lok Sabha Election 3rd Phase Polling Live Updates

जारी हैं मतदान

आज तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं हालाँकि यह व्यवस्था जांजगीर-चाम्पा के कुछ मतदान केंद्रों में नजर नहीं आ रही हैं। यही वजह हैं कि मतदाता धड़ल्ले से मोबाईल लेकर मतदान करने पहुँच रहे हैं।

इसी बीच कुछ मतदाताओं ने वोट देते हुए वीडियो भी तैयार किया हैं जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं। ऐसे में अब मतदान केंद्रों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं बावजूद इसके कि पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल ले जाने या फिर मोबाइल हाथ में रखने की मनाही होती हैं।

गौरतलब हैं किआज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा हैं। इस अहम चरण में देशभर के 11 राज्यों के 93 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। सबसे ज्यादा सीटें गुजरात की हैं जहाँ 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना हैं। (ggp mla tuleshwar markam casted his vote) बात करें छत्तीसगढ़ तो चुनाव का यह अंतिम चरण हैं। प्रदेश की 7 सीट रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा में आज मतदान हो रहा हैं। इस सभी सात सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Congress on Ram Mandir: राम मंदिर का फैसला पलटने के सवाल पर आचार्य सत्येंद्र की दो टूक.. ‘ऐसे लोग कभी सत्ता में नहीं आ पाएंगे’..

Video while casting vote went viral

एमपी की 9 सीटों पर मतदान

वही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नौ सीटों के लिए भी इस चरण में वोट पड़ेंगे। जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा हैं उनमे कई हाई प्रोफ़ाइल सीटें भी शामिल हैं। (ggp mla tuleshwar markam casted his vote) आज मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना-शिवपुरी, शिवराज सिंह चौहान के विदिशा और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में भी मतदान हो रहा हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp