31 जुलाई तक कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक, कोरोना के कारण जेल विभाग ने लिया फैसला

31 जुलाई तक कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक, कोरोना के कारण जेल विभाग ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 30, 2020 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े थम नहीं रहे हैं। हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं। ​इसे देखते हुए जेल विभाग ने फिलहाल अभी जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी है।

Read More News: युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा निशाना, युवाओं को विश्वासघात की आग में धकेलने का आरोप

इसे लेकर आज ​जेल विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया। बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए जेल विभाग ने कैदियों से मुलाकात की तारीख को पहले भी आगे बढ़ाया था। वहीं जून में माह कोरोना के केस नहीं थमे। बल्कि दोगुने रफ्तार से केस सामने आए हैं। 

Read More News: प्रदेश में 43 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, अकेले रायपुर में 41 मरीजों की पुष्टि, 19 छात्र भी पाए गए पॉजिटिव

जिसे बाद जेल विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए आगामी 31 जुलाई तक कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी केस बढ़ रहे हैं। इस पर लगाम लगाने प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कर रही है।

Read More News: पूर्व IAS डॉ आलोक शुक्ला को हाईकोर्ट से झटका, ED जांच पर रोक लगाने की याचिका खारिज