राजधानी रायपुर के ये इलाके हैं कंटेनमेंट जोन, जिला प्रशासन ने जारी की सूची

राजधानी रायपुर के ये इलाके हैं कंटेनमेंट जोन, जिला प्रशासन ने जारी की सूची

  •  
  • Publish Date - June 15, 2020 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां अलग-अलग जिलों से रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच रायपुर जिला प्रशासन ने शहर के कंटेनमेंट जोन की सूची जारी की है। यह सूची रायपुर जिला प्रशासन ने जारी की है।

Read More: राहुल गांधी ने दिया ‘अल्बर्ट आइंस्टीन’ ज्ञान, बोले ‘लॉकडाउन से साबित होता है कि अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक है अहंकार’

जारी सूची के अनुसार
रायपुर पश्चिम में – गोस्वामी विला (हर्षित विहार) से निर्माणाधीन नया नहर रोड तक
रायपुर दक्षिण में- गोस्वामी विला (हर्षित विहार) से सरोना- उरकुरा बाईपास रेलवे ट्रैक के पहले तक।
रायपुर उत्तर में – गोस्वामी विला (हर्षित विहार) से चित्रकोट परिसर (हाउसिंग बोर्ड) सामने रोड।
रायपुर पूर्व में – गोस्वामी विला (हर्षित विहार)से बिट्टू शर्मा का पुराना फैक्ट्री परिसर 

Read More: प्राइवेट अस्पताल के ICU में दो वार्ड बॉय ने किया था गैंगरेप, पीड़िता ने की पहचान