शहर में कल से सुबह 6 से रात 9 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

शहर में कल से सुबह 6 से रात 9 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

राजनांदगांव: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा द्वारा सम्पूर्ण नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए एक सप्ताह के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। आदेश में उल्लेखित प्रतिबंधों को 19 सितम्बर 2020 से समाप्त करते हुए नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यवसायिक संस्थानों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोले जाने की छूट शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।

Raed More: छत्तीसगढ़ी शिल्पकारी के मुरीद हुए सिंगर कैलाश खेर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की बस्तर आर्ट की तारीफ

नगर पालिक निगम राजनांदगांव के विभिन्न क्षेत्रों में पृथक से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन हेतु जारी आदेशानुसार शर्ते, प्रतिबंध का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक होगा। राज्य शासन की नई गाइडलाईन द्वारा होम आइसोलेशन की छूट दी गई है, जिसके तहत् कोरोना संक्रमित जो होम आईसोलेशन में है, वे गाईडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे। उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं एपिडेमिक एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यवसायियों के परिवार में कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति हो वे अपना व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे, खुला पाये जाने पर उनके विरूद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत् कार्रवाई की जाएगी।

Read More: खेल महासंघों को मान्यता देने पर अभी कोई फैसला नहीं, केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालय से कहा

सभी व्यवसायिक संस्थानों द्वारा गोमास्ता एक्ट के तहत् साप्ताहिक अवकाश के नियमों का पालन करेंगे। भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संस्थान उक्त छूट अवधि में नहीं खोले जाएंगे। सभी नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के काम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे। घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना तथा अनिवार्यत: अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा।

Read More: पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, टिकट कटने से थे नाराज

छूट अवधि में सभी प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की जिम्मेदारी व्यवसायी की होगी, दुकानदार व ग्राहकों द्वारा मास्क का उपयोग व प्रतिदिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान को सेनिटाईज किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने अथवा समयावधि के पूर्व, पश्चात् दुकान खुली पाए जाने पर संबंधित व्यवसायी के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत् कार्रवाई की जाएगी।

Read More: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, आज मिले 2552 नए मरीज, कुल मौतों का आंकड़ा 19 सौ के पार