लकड़ी बीनने गई महिला से प्रभारी रेंजर ने की छेड़खानी, आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष

लकड़ी बीनने गई महिला से प्रभारी रेंजर ने की छेड़खानी, आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष

  •  
  • Publish Date - February 16, 2019 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगदेही में लकड़ी बीनने जंगल गई एक महिला से प्रभारी रेंजर ने छेड़छाड़ कर दी । जानकारी के अनुसार ग्राम सेलवा निवासी 45 वर्षीय महिला गांव के नजदीक स्थित जंगल में लकड़ी बीनने गई हुई थी। इस दौरान प्रभारी रेंजर उमाशंकर सोनी अपने वाहन चालक के साथ मौके पर पहुंचा और महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। रेंजर ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा ।
ये भी पढ़ें पाक आतंकियों के खिलाफ कूटनीतिक प्रयास तेज, भारत-अमेरिका मिलकर करेंगे आतंकी

छेड़खानी के दौरान पीड़ित महिला ने शोर मचाया तो आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहंच गए। लोगों की भीड़ जुटते ही रेंजर यहां से रफूचक्कर हो गया । इस पूरे मामले में आरोपी उमाशंकर सोनी ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए इसे साजिश बताया है। महिला की शिकायत पर रेंजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।