मध्यप्रदेश में जल्द 10 हजार से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती, जनसंपर्क मंत्री ने पूर्व सरकार के घोटालों पर कही बड़ी बात

मध्यप्रदेश में जल्द 10 हजार से अधिक पदों पर की जाएगी भर्ती, जनसंपर्क मंत्री ने पूर्व सरकार के घोटालों पर कही बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - February 12, 2020 / 06:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में 22 मेडिकल आफिसर और 900 से अधिक विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी। प्रदेश में जल्द ही 5 हजार नर्स 620 लैब टेक्नीशियन 4 हजार कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की भी भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें- CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और जामिया के छात्रो…

इससे पहले कमलनाथ सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला लिया है। निलंबित डॉक्टरों की बहाली के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निष्कासित हुए 648 संविदा कर्मचारियों की वापसी का ऐलान किया है।

वॉटर शेड मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों को निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन आज कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों की बहाली का आदेश जारी कर बड़ी राहत दी। सीएम के ऐलान के बाद हाई पॉवर कार्य परिषद ने नौकरी में वापसी को दी मंजूरी। बता दें कि कार्य परिषद के अध्यक्ष सीएस एसआर मोहंती हैं।

ये भी पढ़ें- करोड़ों की पटरी चोरी का बड़ा खुलासा, रेल मंत्रालय ने चुप्पी साधी

मंगलवार को सीएम कमलनाथ ने पिछले 6 माह में निलंबित किए गए डॉक्टरों के बहाली के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही प्रदेश में 1700 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी करने और इस साल 5000 से अधिक नर्सों की भी भर्ती करने की जानकारी दी। जल्द ही विज्ञापन जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- TET परीक्षा पास नही करने वाले शिक्षकों की जाएगी नौकरी, जनवरी से बंद…

शौचालय घोटाले को लेकर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार के अभी तो और घोटाले उजागर होंगे
सभी को सजा याफ्ता किया जायेगा । मंत्री की दी जानकारी के मुताबिक 500 करोड़ के साढ़े 4 लाख शौचालय कागजों में तो हैं पर धरातल से गायब
हैं।