ट्रेन से कटकर मृत युवक का शव ले जाने से परिजनों ने किया इंकार, फिर दो SI ने कराया अंतिम संस्कार

ट्रेन से कटकर मृत युवक का शव ले जाने से परिजनों ने किया इंकार, फिर दो SI ने कराया अंतिम संस्कार

ट्रेन से कटकर मृत युवक का शव ले जाने से परिजनों ने किया इंकार, फिर दो SI ने कराया अंतिम संस्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: June 2, 2021 1:10 pm IST

भोपाल। कोरोना काल में रिश्तों नाते खत्म से हो गए लगते हैं। हालात ये हैं कि शख्स के मरने के बाद उसके अपने सगे संबंधी अंतिम संस्कार करने से बच रहे हैं, वो भी तब जब व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं हुई है। ऐसा ही एक अंसवेदनशील मामला राजधानी भोपाल में देखने को मिला है।

Read More News: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद हयात का निधन, रायपुर जिला कांग्रेस ने स्थगित की कल होने वाली PC

भोपाल के हबीबगंज इलाके में एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस दौरान युवक के परिजन भी मौजूद थे। लेकिन परिजनों ने युवक की लाश ले जाने से इंकार कर दिया। परिजनों की क्या मजबूरी थी, इस संबंध में तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृत युवक के साथ उसके परिजनों के इस व्यवहार से यहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

 ⁠

Read More News: देश में 4 से 31 मई के बीच 16 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 105 रुपए तक पहुंचे दाम 

इस दौरान हबीबगंज थाने के दो SI ने सद्भावना का परिचय देते हुए युवक का अंतिम संस्कार संपन्न कराया है।


लेखक के बारे में