क्वारंटाइन सेंटर में रह रही युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

क्वारंटाइन सेंटर में रह रही युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - May 24, 2020 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेज से फैल रहा है, यहां रोजाना दर्जनों मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा इलाके में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया जा रहा है कि महिला क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी और जांच के दौरान वह पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल प्रशासन ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगी हुई है।

Read More: दुल्हन के पिता ने नहीं दी बाइक, तो फेरे से पहले दूल्हे ने किया शादी से इनकार

इससे पहले छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 5 और नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद और कोरिया से 1-1 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 156 पहंच गई है। बता दें राज्य में मजदूरों की वापसी के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

Read More: बिलासपुर में 6 साल का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के चार लोगों पर फैला संक्रमण