1 अप्रैल से खुल जाएंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, अभिभावकों की सहमति होना जरूरी

1 अप्रैल से खुल जाएंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, अभिभावकों की सहमति होना जरूरी

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के बाद से बंद पहली से 8वीं तक के स्कूल को खोलने का आदेश जारी हुआ है। 1 अप्रैल से प्रदेशभर में पहली से 8वीं की क्लास स्कूल में लगेगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों की सहमति होना जरूरी।

Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मैच देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दर्शकों के साथ बैठकर 

वहीं क्लास में सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में यह भी कहा है कि बच्चों की संख्या बढ़ने पर दो पालियों में क्लास लगाने को कहा है। मालूम होगा कि प्रदेश में 9वीं से 12वीं क्लास को खोलने का आदेश पहले से जारी किया जा चुका है। वहीं अब पहली से 8वीं तक के स्कूल खोलने का आदेश जारी हुआ है।

Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: अपने दूसरे मैच में हारी इंडिया लेजेंड्स, रोमाचक मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने 6 रन से हराया

बता दें कि मध्यप्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाने को लेकर विचार किया जा रहा है, ऐसे समय में स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।

Read More News: आखिर राहुल गांधी को क्यों याद आए सिंघिया, बयान पर मचा बवाल, क्या बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर हैं?