धुर नक्सली इलाके में DRG और CRPF के नए संयुक्त कैंप में वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- बीहड़ इलाके में खुलेंगे विकास के द्वार

धुर नक्सली इलाके में DRG और CRPF के नए संयुक्त कैंप में वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- बीहड़ इलाके में खुलेंगे विकास के द्वार

धुर नक्सली इलाके में DRG और CRPF के नए संयुक्त कैंप में वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- बीहड़ इलाके में खुलेंगे विकास के द्वार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 14, 2021 4:29 am IST

बीजापुर । जिले के दूरस्थ उसूर ब्लाक के तहत आने वाले धुर नक्सली प्रभावित ग्राम गलगम में DRG और CRPF का संयुक्त कैंप खोला गया है। कल पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., DIG CRPF कोमल सिंह, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और SP कमलोचन कश्यप समेत CRPF के दूसरे अधिकारियों ने गलगम पुलिस कैंप पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें- केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, मुख्यमंत्री पद के लिए मेट…

इस मौके पर आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कैंप है, जिससे इस बीहड़ इलाके में विकास के द्वार खुलेंगे, उन्होंने शासन की विश्वास, विकास और सुरक्षा त्रिवेणी ध्येय पर विकास को सुनिश्चित करने के लिए बल देते हुए जवानों से कहा कि बस्तर के जनसाधारण सीधे, सरल और सहज स्वभाव के हैं, इनका सबसे पहले विश्वास हासिल करें।

 ⁠

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से दहशतगर्दों का होगा खात्मा, पुलिस ने जारी किया 9 मोस…

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने भी जवानों से कहा कि ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखें और उनकी सहायता करेंगे तो वे खुद सहयोग के लिए आगे आएंगे।


लेखक के बारे में