गुर्जर हत्याकांड में हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच

गुर्जर हत्याकांड में हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच

  •  
  • Publish Date - July 23, 2019 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

ग्वालियर। बहुचर्चित शालिग्राम गुर्जर हत्याकांड में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच केआदेश दिए हैं। कोर्ट ने केस की विवेचना करने वाले अधिकारियों की भूमिका की जांच
करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- अस्पताल के अंदर डॉक्टर और फीमेल रिसेप्शनिस्ट के बीच दे दनादन, मारपी…

बता दें कि 4 जुलाई 2015 को डबरा देहात के शालिग्राम की गांव के ही दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने हत्या की थी। इस मामले में ग्वालियर के तत्कालीन एसपी डॉ आशीष ने 3 जनवरी 2017 को एसआईटी का गठन किया था । इस हत्याकांड में सुरेंद्र सिंह, मजबूत सिंह, रामनिवास की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हत्याकांड के चश्मदीद रहे कमलेश और राम लखन पर भी बाद में हमला किया गया था। पुलिस ने सभी मामलों को संदेहास्पद बताते हुए खात्मा रिपोर्ट लगा दी थी। फरियादी पक्ष ने पुलिस की इस एकपक्षीय कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई थी।

ये भी पढ़ें- भूमि पूजन के बाद खाद्य मंत्री को लगी भूख, स्थानीय घर से मंगाकर किया…

जानकारी के मुताबिक  व्यक्तिगत रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था । इस मामले को लेकर एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारी जांच की जद आए हैं। अब एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक की भूमिका की जांच सीबीआई करेगी ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3NGEUOWkVLQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>