छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी, स्वीकार किया सीएम भूपेश का निमंत्रण

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी, स्वीकार किया सीएम भूपेश का निमंत्रण

  •  
  • Publish Date - October 23, 2019 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह में सोनिया गांधी शिरकत करेंगी। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। सोनिया गांधी ने निमंत्रण स्वीकार कर राज्योत्सव में शामिल होने अपनी सहमति दी।

यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने रक्षामंत्री से की मुलाकात, एयरबेस स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह

बता दें कि हर साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन राज्योत्सव मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगी। वहीं, इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि राज्योत्सव समारोह के शुभारंभ में राहुल गांधी को बुलाया जा सकता है। फिलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर प्रदेश सरकार जोरे—शोर से राज्योत्सव की तैयारी कर रही है।