झोलाछाप डॉक्टर नहीं फ्रंटलाइन वर्कर बोलिए जनाब.. बीजेपी नेता की मांग पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने भी दिया समर्थन

झोलाछाप डॉक्टर नहीं फ्रंटलाइन वर्कर बोलिए जनाब.. बीजेपी नेता की मांग पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने भी दिया समर्थन

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 01:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मंडला, मध्यप्रदेश। मंडला जिले में लगातार झोलाछाप डाक्टरों पर हो रही कार्रवाई के बाद बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष जयदत्त झा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खत लिखकर झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई ना करने के लिए कहा है।

Read More News:  DAP खाद पर सब्सिडी देने पर सीएम शिवराज ने जताया पीएम का आभार, चना खरीदी की तिथि बढ़ाई गई, पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार को घेरा 

इसके साथ ही उन्हें कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देने की मांग की है। उनका कहना है कि कोरोना काल में जहां चिकित्सकों की कमी है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने आसपास के उन चिकित्सकों से ही उपचार कराने में ज्यादा भरोसा रखते हैं।

Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !

जिन्हें झोला छाप डॉक्टर कहा जाता है। इस अजीबो गरीबो मांग पर केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि इन पर कार्रवाई ना करके बल्कि इन्हे ट्रैंड किया जाए और इनसे सेवा ली जाए।

Read More News: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की खराबी पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, वैक्सीन की कमी पर जारी किया नोटिस

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री के इस समर्थन के बाद अब झोलाछाप डाक्टरों के भी होसले बुंलद हो गए हैं और उन्होंने भी अपने आपको कोरोना वारियर्स बनाने की मांग करते हुए झोला छाप नाम बदलने की मांग की हैं वहीं झोलाछाप डाक्टरों को फ्रंट लाइन वर्कर देने पर जिला अस्पताल के सीएमएचओ ने आपत्ति उठाई है।

Read More News: रेमडेसिविर के कितने गुनहगार ? मध्यप्रदेश में और कितने मोखा ?