Sputnik V vaccination in Mp : प्रदेश के इन शहरों में स्पूतनिक V वैक्सीन लगने की शुरूआत, एक डोज के लिए देने होंगे इतने रुपए
Sputnik V vaccination in Mp : प्रदेश के इन शहरों में स्पूतनिक V वैक्सीन लगने की शुरूआत, एक डोज के लिए देने होंगे इतने रुपए
Sputnik V vaccination in Mp
भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश में भी अब स्पूतनिक V वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है, जबलपुर में एक निजी अस्पताल को स्पूतनिक V के 12 सौ डोज़ मिले हैं। यहां स्पूतनिक V वैक्सीन के एक डोज लिए 1145 रुपए देने होंगे। इस वैक्सीन के दूसरी डोल 21 दिन बाद लगेगी, इसकी शुरूआत में पहले दिन स्पूतनिक V वैक्सीन के सौ डोज लोगों को लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बूचड़खाना ले जाते मवेशियों से भरे दो ट्रक जब्त, झारखंड लेकर जा रहे 62 मवेशी बरामद
इसके पहले कल राजधानी भोपाल में भी इस वैक्सीन के लगने की शुरूआत हुई थी, यहां पर भी एक निजी अस्पताल में स्पूतनिक V वैक्सीन लगाई जा रही है, यहां भी इस वैक्सीन के एक डोज के लिए 1145 रुपए चुकाने होंगे। कोविन पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही नागरिक यह वैक्सीन लगवा सकते हैं।

Facebook



