ईद पर कई मुस्लिम बहुल इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई, साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बड़ी बात

ईद पर कई मुस्लिम बहुल इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई, साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - June 6, 2019 / 06:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती जारी है। सीएम निर्देश जरुर दिए हैं पर मेंटेनेस के नाम पर अभी भी कई इलाकों में हालात नहीं सुधरे हैं। बिजली कटौती को लेकर राहत इंदौरी ने भी दर्द बयां किया था,और रमजान माह में तो रिलीफ देने की मांग की थी। वहीं रमजान तो बिना बिजली के बीत गया उम्मीद ईद से थी, पर इस पर्व के दिन भी पुराने भोपाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में नलों में पानी नहीं आने की शिकायत सामने आई है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिलने के लिए सीएम कमलनाथ ने मांगा समय, कृषि समेत कई मुद्दों

बिजली कटौती को बड़ा मुद्दा बना चुकी बीजेपी अब इस पर भी राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है। भोपाल की नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने इस संबंध में बयान दिया है। ईद पर कई इलाकों में पानी ना मिलने पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि यह सरकार सभी वर्गों के लोगों को तरसायेगी ।
बीजेपी के पदाधिकारी भोपाल की समस्याओं को लेकर जल्द सरकार के नुमाइंदों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें- बिजली आपूर्ति में 2018 के मुकाबले बेहतर सुधार, 19 लाख 84 हजार घरों को किया गया रोशन

बता दें कि बिजली कटौती के बाद भीषण गर्मी में जल आपूर्ति नहीं होने पर बीजेपी इस मुद्दे पर भी सरकार को घेर सकतीहै।