इस पक्षी के चार अंडे लाते है शुभ संदेश, और भी है खास बातें

इस पक्षी के चार अंडे लाते है शुभ संदेश, और भी है खास बातें

  •  
  • Publish Date - June 16, 2017 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

 

छतरपुर में टिटहरी नाम के पक्षी के 4 अंडे अच्छी बारिश का पैगाम लेकर आए हैं… जी हां सही सुना आपने.. दरअसल पुरानी मान्यता पर यदि यकीन करें तो कहा जाता है कि ज्येष्ठ महीने में टिटहरी के 4 अंडे देखने को मिले तो पूरे इलाके में बेहतर बारिश होती है… पुराने समय में इन्ही टिटहरी के अंडों से अंदाजा लगाया जाता था कि आने वाले समय में बारिश कैसी होगी…यदि 2 अंडे दिखे तो 2 महीने बारिश होगी, और 4 अंडे दिखने पर 4 महीने बारिश का अंदाजा लगाया जाता था..

बुंदेलखंड के लोग आज भी इन्हीं टिटहरी के अंडो के जरिए बरसात के हाल का पता लगाते हैं.. और इस बार यही टिटहरी के अंडे सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को मूसलाधार बारिश से तर करने का संदेश लेकर आए हैं.. हालांकि मौसम विभाग इस बार अच्छी बारिश का संकेत पहले ही दे चुका है..ऐसे में टिटहरी के 4 अंडों ने सालों से चली आ रही मान्यता को काफी हद तक सच कर दिखाया है।