MP Weather Update
MP Weather Update: भोपाल। देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच बारिश हो रही है। ऐसे में बात की जाए मध्य प्रदेश की तो यहां एकबार फिर तूफानी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की ओर से 25-26 अप्रैल को भोपाल इंदौर और जबलपुर समेत 35 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई इलाकों में विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बना ऐसा सिस्टम
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में ऐसा सिस्टम है। लगातार 5 दिन से बारिश हो रही है। छठवें दिन बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहा।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
MP Weather Update: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, विदिशा, रायसेन, दमोह, अशोकनगर, खरगोन, रतलाम, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ जिलों में जोरदार बारिश की संभावना हैं।