पैसा पाने किसानों की तरकीब, रात 12 बजे से ही Bank की पासबुक लगा दी लाइन में..

पैसा पाने किसानों की तरकीब, रात 12 बजे से ही Bank की पासबुक लगा दी लाइन में..

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

विदिशा: अब तक आपने लोगों को लाइन में खड़े होते और चप्पल लगाते देखा होगा, लेकिन विदिशा जिले के शमशाबाद तहसील में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शमशाबाद में किसान रात 12 बजे से सड़कों पर बैंक की पासबुक लाइन में लगाकर इंतजार कर रहे हैं, ताकि सुबह में उनकी बारी आने पर उन्हें उपज का पैसा मिल सके।

Read More: 1 जून से अनलॉक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित इन सेवाओं को छूट, देखिए गाइडलाइन

लेकिन बैंक प्रबंधन की उदासीनता के कारण ऐसा हो न हो सका, गुस्साएं किसानों ने बैंक के पास ही सड़क पर जाम लगा दिया। आनन-फानन में तहसीलदार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। समझाइश देने के बाद जाम को हटवाया। किसानों का आरोप है कि बैंक उन्हें न टोकन दे रहा है और न ही पेमेंट कर रहा है। बारिश के बीच रातभर पासबुक कतार में लगाकर परेशान होना पड़ा।

Read More: रायपुर में कल से खुलेंगे होटल-बार और रेस्टोरेंट, जिला प्रशासन ने जारी की अनलॉक के लिए गाइडलाइन