विधानसभा में गूंजा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का मुद्दा, विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव सदन में पेश किया

विधानसभा में गूंजा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का मुद्दा, विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव सदन में पेश किया

विधानसभा में गूंजा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का मुद्दा, विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव सदन में पेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: December 24, 2020 7:32 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। आज दूसरे अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा होगी। लोक लेखा समिति का प्रतिवेदन भी सदन में पेश होगा। इससे पहले विधानसभा में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का मुद्दा गूंजा है। इस पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव सदन में पेश किया है। तत्काल सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जयस्तंभ चौक में मर्डर हो जाता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती, आज लोगों को आपराधिक घटनाओं की वजह से घर से निकलने में डर लगने लगा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। तत्काल काम रोककर इस पर चर्चा कराई जाना चाहिए। वहीं बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहा नए किस्म के अपराध घटित हो रहे हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- प्रदेश में नियमितीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू, सामान्य प्रशासन विभाग ने

 


लेखक के बारे में