एसिड की खुलेआम बिक्री पर लगेगी रोक, सीएम के निर्देश पर लगाए जाएंगे ये सख्त नियम.. जानिए

एसिड की खुलेआम बिक्री पर लगेगी रोक, सीएम के निर्देश पर लगाए जाएंगे ये सख्त नियम.. जानिए

  •  
  • Publish Date - January 16, 2020 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने एसिए अटैक की घटनाओं पर रोक लगाने सख्त कदम उठाया है। सीएम ने एसिड (तेजाब) के खुलेआम बिक्री और नियंत्रण पर अंकुश लगाने को अनिवार्य बताया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेशभर में अभियान चलाने की जरुरत बताया।

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बोले- विधानसभा में कुछ तो ऐसा है, जिससे सदस्यों की हो रही मौत, विद्वान बुलाकर करवा… 

सीएम कमलनाथ के मुताबिक प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी।

पढ़ें- पान के किसानों को राहत, 30 हजार रुपए मिलेगी मुआवजा राशि, विशेष सत्र..

ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक है। इन पर नकेल कसना बेहद ज़रूरी है। सिर्फ़ ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म को टैक्स फ़्री करना ही काफ़ी नहीं।

पढ़ें- सिंधिया के डिनर डिप्लोमेसी के क्या है मायने, लंबे समय बाद सीएम कमलन…

इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाये जाने की आवश्यकता है। ऐसी घटनाओं के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले। यह भी हम सुनिश्चित करेंगे।

पढ़ें- गर्भवती महिलाओं की तलाश कर लिंग ​जांच के लिए प्रेरित कर​ती है ये आं…

एम्पायर ग्रुप के ठिकानों पर आयकर छापा