अनलॉक के लिए ये 7 दिन बेहद महत्वपूर्ण, समीक्षा बैठक के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना कर्फ्यू में राहत के दिए संकेत
अनलॉक के लिए ये 7 दिन बेहद महत्वपूर्ण, समीक्षा बैठक के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना कर्फ्यू में राहत के दिए संकेत
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। हर दिन पॉजिटिविटी रेट में कमी देखने को मिल रही है। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है। मंत्री ने संकेत दिए हैं कि अगले महीने से मध्यप्रदेश आनलॉक हो सकता है।
Read More News: पूर्व मंत्री करते रहे इंतजार, लेकिन नहीं आया कोई डॉक्टर, बिना अधिकारी अस्पताल का निरीक्षण कर लौटे नेताजी
कोरोना पर समीक्षा बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कर्फ्यू के विड्राल करने के लिए प्लांनिग की जा रही है। अगले 7 दिनों में संक्रमण रोकने की कवायदों में तेज़ी लाई जाएगी। पॉजिटिव लोगों के घरों के बाहर सूचना चस्पा होगी। कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ट्रेसिंग पर जोर दिया जाएगा।
Read More News: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गूंजी नन्हें शावकों की किलकारी, मां के साथ अठखेलियां करते वायरल हुआ वीडियो
ग्रामीण क्षेत्रों में किलकोरोना अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि भोपाल में अनलॉक के लिए ये 7 दिन बेहद महत्वपूर्ण है। अपने बयान में मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश में तेजी से कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। वहीं अब हम अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं। आगे कहा कि जिले को अनलॉक करने का फैसला क्राइसिस कमेटियां तय करेंगी। वहीं शहर रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन में बाटेंगे। दूसरी ओर कोरोना कर्फ्यू का आखिरी हफ्ता सख्ती से पालन कराएंगे।
Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 4,328 नए मरीजों की पुष्टि, 103 की मौत

Facebook



