5 बार सांसद रहे ये बीजेपी नेता थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, टिकट न मिलने से नाराज

5 बार सांसद रहे ये बीजेपी नेता थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, टिकट न मिलने से नाराज

  •  
  • Publish Date - March 25, 2019 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल। टिकट न मिलने से नाराज 5 बार के बीजेपी सांसद और मुरैना के महापौर अशोक अर्गल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अर्गल भिंड से टिकट न मिलने से नाराज हैं। वे बीजेपी से पांच बार के सांसद रहे हैं और वर्तमान में मुरैना नगर निगम के महापौर हैं।

बता दें कि अर्गल की बीजेपी से भिंड के लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी थी। वे 2009 से 2014 तक भिंड से रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने अशोक अर्गल से संपर्क किया है। कहा जा रह है कि टिकट मिलने की शर्त पर अशोक अर्गल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। कांग्रेस ने भिंड से अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता के बाद भी धड़ल्ले से जारी किए जा रहे टेंडर, चुनाव आयोग ने किया जवाब तलब 

वहीं बीजेपी ने मुरैना की दिमनी से विधायक रही संध्या राय को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि बीजेपी मप्र के लिए लोकसभा प्रत्याशी की एक सूची पहले ही जारी कर चु्की है। इस सूची में कई वर्तमान सांसदों की टिकट काट दी गई है तो कुछ की सीटें बदल दी गई हैं।