पिता के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया से जुड़े मृतक डॉक्टर के बेटे, कोरोन से हुई थी मौत

पिता के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया से जुड़े मृतक डॉक्टर के बेटे, कोरोन से हुई थी मौत

  •  
  • Publish Date - April 9, 2020 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। बताया गया कि इंदौर में एक डॉक्टर की मौत कोरोना से हो गई, इसके बाद उनका अंतिम संस्कार प्रशासन की अधिकृत टीम के द्वारा किया गया। वहीं, मृतक डॉक्टर के तीन बेटे ऑस्ट्रेलिया हैं, उनके तीनों बेटे अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े। बता दें कि कोरोना से मौत होने के बाद मृतक की लाश परिजनों को नहीं दी जाती। मृतक का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की टीम करती है।

Read More: राज्य के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट, पर्यावरण मंत्री ने राज्य में प्रदूषण की रोकथाम उपायों के संबंध में की समीक्षा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत ने प्रशासन के माथे पर चिंता की बड़ी लकीर खींच दी है। इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस समय 213 है। इस मामले की पुष्टि सीएमएचओ डॉ.प्रवीण जडिया ने की है।

Read More: AIIMS के डॉक्टरों से बदसलूकी करने वाला आरक्षक लाइन अटैच, मामले में SP ने लिया संज्ञान की कार्रवाई

मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां अभी तक कुल 30 मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कई जगहों से हर रोज नए मरीज मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 को पार कर चुकी है।

Read More: IBC24 से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कही बड़ी बात, कहा- मई-जून में बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या