व्यापारी आज अर्धनग्न होकर करेंगे प्रदर्शन, व्यापार मेले की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर हैं नाराज | Traders will perform in a semi-humble manner today Angry about not announcing the date of trade fair

व्यापारी आज अर्धनग्न होकर करेंगे प्रदर्शन, व्यापार मेले की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर हैं नाराज

व्यापारी आज अर्धनग्न होकर करेंगे प्रदर्शन, व्यापार मेले की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर हैं नाराज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : January 7, 2021/4:56 am IST

ग्वालियर। व्यापार मेले के व्यापारी आज अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे। व्यापारी आज दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह चौहान आज किचन शेड का करेंगे लोकार्पण, रसोइयों, ग्राम…

कारोबारी व्यापार मेले की तिथि घोषित नहीं करने को लेकर परेशान हैं। इससे पहले एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था। मंत्री सकलेचा ने ग्वालियर व्यापार मेले को आयोजित करने का आश्वासन दिया था।

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 451 नए मामले, छह लोगों की मौत

मंत्री के आश्वासन के बाद भी मेला लगाने की तिथि को शासन ने घोषित नहीं किया है, जिससे व्यापारियों में नाराजगी है।

ये भी पढ़ेंः एक्शन में शिवराज! मध्यप्रदेश में मिलावटखोर, लैंड माफिया, ड्रग माफिया, पत्थरबाजों और अपराधियों की …

इसके पहले व्यापारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेले को लगाने का आग्रह कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा यह शहर, बढ़ते अपराध-चोरी रोकने पुल…