बस्तर में मनाई गई पारंपरिक होली, युवाओं ने दिखाया जोश

बस्तर में मनाई गई पारंपरिक होली, युवाओं ने दिखाया जोश

  •  
  • Publish Date - March 21, 2019 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जगदलपुर। बस्तर में पारम्परिक रूप से होली का त्यौहार मनाया जा रहा है, रंगो के सतरंगी त्यौहार होली की उमंग चारों और दिखाई दे रही है, गांवों मे होली के साथ-साथ शहर में भी जमकर होली खेली जा रही है। गुरुवार को सुबह से ही फाग और रंगो की धूम से शहर का माहौल खुशनुमा हो गया। जहां युवाओं में होली का खुमार देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- महिलाओं ने जलाई कुपोषण की होली, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की दी …

स्कूल, कॉलेज के छात्रों होली के पहले ही बड़े धूमधाम से होली खेली, जगदलपुर शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र रंगों की मस्ती में डूबा हुआ नजर आया। होली के मौके पर अलग-अलग तरीके की होली भी देखने को मिली । पानी बचाने के लिए कई युवाओं ने सूखी होली खेली तो कई जगहों पर रंग छोड़ पानी से ही होली खेली गई।