सहकारिता विभाग के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, देखिए पूरी सूची

सहकारिता विभाग के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, देखिए पूरी सूची

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर: राज्य शासन द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सहकारिता विभाग के अंतर्गत संभाग और जिला कार्यालय में पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की है। सहकारिता विभाग ने इस संबंध में आज मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, आज 277 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि, 267 डिस्चार्ज

सहकारिता विभाग द्वारा जारी ओदशानुसार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग एस.के. तिग्गा को कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ नवा रायपुर इन्द्रावती भवन, उप पंजीयक दिलीप जायसवाल को पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जगदलपुर पदस्थ किया गया है। सहायक पंजीयक अवधेश मिश्रा को संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गरियाबंद, सहायक पंजीयक विश्वदीप महोबे को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बेमेतरा, सहायक पंजीयक सुरेन्द्र कुमार गोंड़ को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायगढ़ से नोडल अधिकारी नवीन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का अतिरिक्त प्रभार, सहायक पंजीयक बी.एल. पोया को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जगदलपुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुकमा, सहायक पंजीयक आशुतोष डडसेना को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर, सहायक पंजीयक एम. मिंज को उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा से प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर, सहायक पंजीयक रविन्द्रनाथ पैकरा को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलरामपुर और सहायक पंजीयक अनिल कुमार तारम को सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं दंतेवाड़ा से सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं बीजापुर पदस्थ किया गया है।

Read More: कोरोना के कारण बंद बाजार खुलवाने पहुंचे विधायक समेत 13 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज, व्यापारी भी कर रहे बाजार खोलने की मांग