पहले पुलिसकर्मियों ने नाबालिग को ढाबा पर जबर्दस्ती पिलाई शराब, फिर जंगल में ले जाकर बेरहमी से की पिटाई

पहले पुलिसकर्मियों ने नाबालिग को ढाबा पर जबर्दस्ती पिलाई शराब, फिर जंगल में ले जाकर बेरहमी से की पिटाई

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 05:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बैतूल: शहर में पुलिसकर्मियों द्वारा नाबालिग से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मी और एक पान दुकान संचालक रविवार को गांव के एक नागालिग को खाना खिलाने के बहाने ढाबे पर ले गए और उसे वहां जबर्दस्ती शराब पिलाई। इसके बाद उन्होंने नाबालिग को जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से घायल नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

Read More: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के कहने पर नहीं बदलूंगी विचार, गांधीजी को लेकर कही ये बड़ी बात…

मिली जानकारी के अनुसार ​रविवार को बैतूल कोतवाली के ठीक सामने पान की दुकान चलाने वाला कमल नाम का युवक पास में रहने वाले नाबालिग युवक को खाना खिलाने के लिए जबर्दस्ती एक ढाबे पर ले गया। कुछ देर बाद ढाबे पर कोतवाली में तैनात सिपाही विक्रांत और देवा पहुंचे। यहां उन्होंने खुद तो शराब पिए साथ ही नबालिग को भी जबर्दस्ती शराब पिलाई। इसके बाद तीनों नाबालिग को जंगल लेकर गए और उसे बेहरमी से पीटा। इसके बाद उसे कोतवाली थाने के सामने छोड़कर फरार हो गए।

Read More: वीडियो : एक्ट्रेस सारा अली खान की पहली स्टेज परफॉर्मेंस, इसलिए सोशल मीडिया में हो रहा वायरल …देखिए

इधर पुलिस अफसरों का कहना है कि ढाबे पर खाना खाने के दौरान नाबालिग द्वारा वीडियो बनाए जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने इस कारनामें को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस कर्मियों समेत पान दुकान वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरक्षक विक्रांत,देवा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अलावा आपराधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कमल मालवीय को भी आरोपी बनाया गया है।

Read More: जय श्री राम कहने पर TMC कार्यकर्ता को पार्टी के सदस्यों ने बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ozOAv6TgjZs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>