सीएम शिवराज के कथित ऑडियो क्लिप से प्रदेश की राजनीति में उफान, राज्यसभा सांसद तन्खा ने कहा- ये देश के लिए अत्यंत शर्मनाक
सीएम शिवराज के कथित ऑडियो क्लिप से प्रदेश की राजनीति में उफान, राज्यसभा सांसद तन्खा ने कहा- ये देश के लिए अत्यंत शर्मनाक
जबलपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। कथित वायरल ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज कह रहे हैं कि “केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि ये सरकार गिरना चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर सरकार गिर सकती थी क्या ? और कोई तरीका नहीं था इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है। फैसला प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह का, नड्डा जी का, औऱ केंद्रीय नेतृत्व का था। देखना प्रधानमंत्री जी का फैसला गलत ना हो जाए।
ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 9,985 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 279 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 2
कथित वायरल ऑडियो क्लिप पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज और बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधा है। विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि पैसों के दम पर सरकार बनाना- गिराना छोटी मानसिकता है। अगर ऑडियो सही है, तो ये देश के लिए अत्यंत शर्मनाक है। केंद्र की साजिश से भाजपा की जीत हो सकती है, लेकिन ये प्रजातांत्रिक मूल्यों की हार है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">यदि किसी भी सोर्स
से प्राप्त यह ऑडीओ सही है तो देश के लिए अत्यंत शर्मनाक है।केंद्र के
षड्यंत्र से विपक्ष की राज्य सरकारें गिराना भाजपा की अल्प काल में जीत
ज़रूर है मगर हमारे समविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों की हार है।पैसे के दम
सरकारें बनाना या गिराना छोटी मानसिकता का प्रतीक <a
href="https://t.co/CcwYKjPwwp">https://t.co/CcwYKjPwwp</a></p>—
Vivek Tankha (@VTankha) <a
href="https://twitter.com/VTankha/status/1270543205394608128?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- घंटों से नदी में तैर रही थी बॉडी ! पानी से बाहर निकाला तो उठकर बैठ गई बुजुर्ग महिला, देखें बेहद
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज का ये कथित वायरल ऑडियो इंदौर की रेसिडेंसी कोठी में सांवेर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच का है।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146, एक दिन में मिले 10 हजार 126 पॉजिटिव
कथित वायरल ऑडियो क्लिप में सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहें हैं कि “केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि ये सरकार गिरना चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर सरकार गिर सकती थी क्या ?
और कोई तरीका नहीं था इसलिए पार्टी ने फैसला लिया है। फैसला प्रधानमंत्री जी का, अमित शाह का, नड्डा जी का, और केंद्रीय नेतृत्व का था। देखना प्रधानमंत्री जी का फैसला गलत ना हो जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कांग्रेस की सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं।
यहां स्पष्ट कर दें – आईबीसी 24 कथित वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।
सुनें ऑडियो क्लिप-

Facebook



