अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा शिवना नदी का पानी

अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा शिवना नदी का पानी

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मंदसौर। लगातार बारिश के बाद मंदसोर की शिवना नदी उफान पर हैं। तेज उफान पर चल रही शिवना ने रविवार दोपहर अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के चरण पखारे। यह वही नजारा है जिस नजारे का हर वर्ष सभी भक्तजनों को इंतजार रहता है।

Read More News:Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

शिवना का जल मंदिर गर्भ ग्रह में आ पहुंचा है और लगातार तेज गति पानी बढ़ रहा है। उम्मीद है कि देर शाम तक भगवान पशुपतिनाथ के आंठों मुखों का अभिषेक यहां हो जाए। दोपहर बाद देखते-देखते भगवान पशुपतिनाथ के चार मुख जलमग्न हो गए और शिवना का जल मंदिर परिसर में आ पहुंचा।

Read More News:दो से अधिक संतान वाले सरकारी शिक्षकों की जाएगी नौकरी ! विधानसभा में सवाल लगाए जाने के बाद महकमे में हड़कंप

शिवना मैया के इस उफान के बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है। मंदिर परिसर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Read More News: कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग, 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कल हो सकती है CWC की मीटिंग