जहां नागिन की हुई मौत, वहां कुंडली मारकर बैठा नाग, दहशत में ग्रामीण कर रहे पूजा-पाठ, बना दिया मंदिर

जहां नागिन की हुई मौत, वहां कुंडली मारकर बैठा नाग, दहशत में ग्रामीण कर रहे पूजा-पाठ, बना दिया मंदिर

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुरैनाः सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जतावर गांव में नागिन के मरने के बाद लोग नाग की पूजा करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने नागिग को मार दिया, जिसके बाद नाग उस जगह आकर बैठ गया है। गांव वालों ने नाग से बचने के लिए पूजा-पाठ शुरू कर दिया और वहीं एक छोटा सा मंदिर भी बना दिया।

Read More: माशिमं ने अपलोड किया नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न बैंक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकेगें छात्र

सड़क किनारे जहां नागिन की मौत हुई वहां एक सर्फ कुंडली मारकर बैठ गया, नागिन की मौत के बाद किसी पर सर्प का कहर नहीं टूटे इसीलिए ग्रामीणों ने उसकी पूजा-पाठ शुरू कर दिया। हैरतअंगेज यह घटना सिविल लाइन थाने की जद में आने वाले जतावर गांव की है, जहां सुबह से ही जतावर गांव में अंबाह ब्रांच कैनाल नहर के पास एक काला सांप कुंडली मारकर बैठा दिखा। काफी देर तक साफ एक जगह एक ही अवस्था में बैठा रहा। मुख्य रास्ता होने के नाते से लोगों का आवागमन होता रहा, लेकिन सांप यहां से नहीं हिला। गांव में चर्चा है कि किसी ने इसी जगह पर बीते रोज नागिन को मार दिया। संभवतः इसी कारण नाग ने यहां डेरा जमा लिया है।

Read More: साल 2011-12 सत्र तक इग्नू से प्राप्त बीटेक और इंजीनियरिंग डिप्लोमा वैध- AICTE

अब ग्रामीणों को नाग के गुस्से का डर सताने लगा। कुछ लोगों ने नाग के लिए वर्तन में दूध रखा, लेकिन उसने दूध नहीं पीया। इसके बाद नाग की पूजा का दौर शुरू हुआ। लोग मिठाई से लेकर फल और सब्जी तक यहां आकर चढाने लगे। जहां नागिन मृत मिली थी, वहां एक छोटा सा मंदिर भी बना दिया। नाग सड़क किनारे बैठा रहा और उसे देखने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहा।

Read More: सस्ते दाम पर सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, 11 से 15 जनवरी के बीच इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम Gold

ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही नाग देवता का मंदिर स्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों ने नहर के किनारे आस्था का केंद्र बना दिया है, जहां पर आते जाते लोग प्रसाद चढ़ा रहे हैं और विधिवत पूजा भी करने में लगे हैं।

Read More: कांग्रेस ने तेज की नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां, खुद कमलनाथ ने संभाली कमान, तीन जिले के दौरे कार्यक्रम तय…देखिए