सराफा कारोबारी को नौकर पर था पूरा भरोसा, घर पर भी था आना जाना, लगा गया करोड़ो का चूना

सराफा कारोबारी को नौकर पर था पूरा भरोसा, घर पर भी था आना जाना, लगा गया करोड़ो का चूना

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर: राजधानी में सराफा बाजार में कारोड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नहटा मार्केट के रत्नों की एक दुकान से करोड़ों के रत्न और नकदी पार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चोरी का आरोप दुकान में काम करने वाले नौकर प्रकाश पर है। जो राजस्थान का रहने वाला है। वारदात के बाद से प्रकाश गायब है। पुलिस ने दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो आरोपी बैग लेकर जाते नजर आ रहे हैं।

Read More: ‘साहब इसके साथ नहीं जाना, मारती-पीटती है मुझे’, प्रेमी को साथ ले जाने प्रेमिका ने आधी रात थाने में किया हंगामा

पुलिस के मुताबिक प्रकाश दो महीने पहले ही दुकान में काम करने लगा है। उसने मालिक का इतना विश्वास जीत लिया कि वो उनके घर भी आने जाने लगा। साथ ही प्रकाश दुकान संचालक नरेंद्र दुग्गड़ के घर पर खाना भी बनाया करता था। रविवार को प्रकाश नरेंद्र दुग्गड़ के घर से चाबी लेकर दुकान पहुंचा, और चोरी की वारदात को अपने साथी के साथ मिलकर बड़े इत्मिनान से अंजाम दिया। सोमवार की सुबह जब नरेंद्र अपनी दुकान पहुंचे तो लॉकर और ड्रावर खुले थे। सूचना पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Read More: 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल? जानिए क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री ने क्या कहा