नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता, PCC अध्यक्ष ने दी नसीहत
नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता, PCC अध्यक्ष ने दी नसीहत
अंबिकापुर । सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने साफ कहा कि जब तक कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को ले कर जनता तक नहीं पहुंचेंगे तब तक इसका लाभ आने वाले चुनाव में कांग्रेस को नही मिल सकेगा । इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने पहले सरगुजा संभाग के दौरे पर कार्यकर्ताओं की जमकर क्लास ली तो वही नए कोर कमेटी के गठन को लेकर भी कवायद शुरु की है।
ये भी पढ़ें- IBC24 की ख़बर का असर: सीएम कमलनाथ ने कहा, राजू को पाकिस्तान से वापस…
वहीं मंत्री टीएस सिंह देव ने भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की साथ ही जिला स्तर पर भी कांग्रेस कमेटी की जल्द टीम तैयार की जानी है ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष हर जिलों में जाकर इस का मुआयना कर रहे हैं और बहुत जल्द बूथ से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि इसका लाभ आने वाले पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिल सके ।
ये भी पढ़ें- अनुशासन समिति के निर्णय पर बोले जनसंपर्क मंत्री, जिन्हे अपनी गलती क…
दरअसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार सरगुजा संभाग पर पहुंचे मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव के परिणामों से सीख लेने की नसीहत दी और यह भी कहा कि आने वाले चुनाव पंचायत और नगरी निकाय चुनाव पार्टी के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंचते हैं तो इसका लाभ कांग्रेस को जरूर मिलेगा । मरकाम ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के गठन के साथ ही जिला स्तर की कमेटी गठित की जानी है जिसे लेकर मुआयना किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें- मिलावट पर एक्शन प्लान, सिलावट ने बुलाई आज अधिकारियों की बैठक
इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए मंत्र टीएस सिंह देव ने कहा कि सरगुजा संभाग में भले ही 14 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव में सरकार के कार्यों को जनता तक नहीं पहुंचा सके। जिसके कारण लोकसभा चुनाव में परिणाम निराशाजनक रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि सरकार के कार्यों को लेकर कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंचे ताकि इसका लाभ आने वाले चुनाव में मिल सके।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WN1zNo9cNVE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



