युवा आयोग का दावा, लॉकडाउन में प्रदेश के 12 से 15 लाख युवाओं ने गंवाई नौकरी

युवा आयोग का दावा, लॉकडाउन में प्रदेश के 12 से 15 लाख युवाओं ने गंवाई नौकरी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल । लॉकडाउन का मध्यप्रदेश में बड़ा साइड इफेक्ट हुआ है। मध्यप्रदेश युवा आयोग के सर्वे में लॉकडाउन के कारण प्रदेश के 12 से 15 लाख युवा बेरोजगार होने का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें- केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 5 लोगों की मौत, 57 से अधिक घायल, दो गा…

आयोग के अनुसार ट्रेवल और टूरिज्म क्षेत्र से सबसे अधिक नौकरियां गई हैं। लॉकडाउन से प्रदेश के 12 से 15 लाख युवा बेरोजगार होने का दावा आयोग ने किया है। बेरोजगार होने वाले युवाओं को 5 से 7 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता देने की सिफारिश युवा आयोग सदस्य अमित शर्मा ने की है ।

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी, इंडियन ऑयल में कई पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुन…

आयोग के मुताबिक ट्रेवल-टूरिज्म डिपार्टमेट में सबसे अधिक नौकरियां गईं हैं। कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी लाखों नौकरियां युवाओं ने गंवाईं है। युवा आयोग सदस्य अमित शर्मा ने कहा कि सर्वे जारी है, जल्द पूरा डाटा सार्वजनिक करेंगे ।