केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 5 लोगों की मौत, 57 से अधिक घायल, दो गांवों को कराया गया खाली | Five people lost their lives & 57 others sustained injuries in a fire broke out in Chemical Factory

केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 5 लोगों की मौत, 57 से अधिक घायल, दो गांवों को कराया गया खाली

केमिकल फैक्ट्री में धमाके से 5 लोगों की मौत, 57 से अधिक घायल, दो गांवों को कराया गया खाली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : June 3, 2020/4:19 pm IST

भरूच: गुजरात के भरूच से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल जिले के दाहेज स्थिति एक केमिकल फैक्टी में हुए धमाके से 5 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

Read More: बद्रीनाथ धाम के पुजारियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को लिखा पत्र, कहा- 30 जून तक रोक दी जाए यात्रा

भरूच के कलेक्टर एमडी मोदिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बुधवार दोपहर एक एग्रो-केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट की घटना घटी थी। सभी घायलों को भरूच के अस्पतालों में ले जाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग पूरी फैक्ट्री में लगी थी। एहतियात के तौर पर केमिकल प्लांट के पास के दो गांवों को खाली कराया गया है। फैक्ट्री में काफी तरह केमिकल रखे गए थे। इस घटना की पूरी जांच होगी।

Read More: सप्ताह में 6 दिन सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगी ये दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

 

 
Flowers