अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 दहशतगर्द ढेर, ऑपरेशन जारी

अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 दहशतगर्द ढेर, ऑपरेशन जारी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

जम्मू-कश्मीर। अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सेना ने अवंतीपोरा के शरशाली खुरे इलाके में तीन आतंकियों को घेर रखा है।

पढ़ें- तेलंगाना में 29 मई तक रहेगा लॉक डाउन, हालात को देखते हुए सरकार ने ज…

दोनों के बीच में मुठभेड़ जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘अवंतीपोरा के शारशाली ख्रू इलाके में एनकाउंटर अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।

पढ़ें- नहीं होगी 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, मानव संसाधन मंत्रालय ने…

सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इस ऑपरेशन में शामिल है।’ सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ।

पढ़ें- लॉक डाउन के बीच सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपए बढ़ाए उत्पाद शुल्क

हंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की वारदात को अंजाम दिया। आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 CRPF जवान शहीद हो गए।