UP Lok Sabha Election 2024 : कल होगा यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान, जनता करेगी 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, यहां देखें इन सीटों का समीकरण

UP Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

  • Reported By: Varnit Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 07:23 PM IST

UP Lok Sabha Election 2024 : लखनऊ। देश में चार चरणों की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सोमवार को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीट भी शामिल हैं। इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। इस चरण में बीजेपी दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत पांच केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है। अब जनता अपने मताधिकार से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।

read more : Rajnandgaon Crime: पिता और छोटे भाई ने की हत्या, फिर मां ने अपने हाथों से साफ किए बड़े बेटे के खून के निशान 

यूपी की इन सीटों पर वोटिंग कल

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होगा। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

14 सीटों का समीकरण

बता दें कि यूपी की 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 5वें चरण में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें 131 पुरूष और 13 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इस सीटों के लिए 28688 पोलिंग बूथ,4232 क्रिटिकल बूथ बनाए गए है। फतेहपुर लोकसभा में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी तो कैसरगंज लोकसभा सीट पर सबसे कम 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

रायबरेली और अमेठी सीट खास

बता दें कि सोमवार को होने वाले मतदान में सबकी निगाहें रायबरेली सीट पर लगी हुई हैं। यहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं। बीजेपी ने यहां से दिनेश सिंह को मैदान में उतारा है। रायबरेली कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती है।

अमेठी में कांग्रेस ने बीजेपी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के सामने केएल शर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेस की तरफ से बाराबंकी लोकसभा सीट से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन ‘आदित्य’ चुनाव लड़ रहे हैं। शेष सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp