खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर 11 उड़ानें रद्द

खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर 11 उड़ानें रद्द

खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर 11 उड़ानें रद्द
Modified Date: December 21, 2025 / 04:10 pm IST
Published Date: December 21, 2025 4:10 pm IST

श्रीनगर, 21 दिसंबर (भाषा) कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “खराब मौसम के कारण आज श्रीनगर हवाई अड्डे पर 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा।”

इसके अलावा जम्मू और दिल्ली हवाई अड्डों पर खराब मौसम की स्थिति के कारण श्रीनगर आने वाली दो अन्य उड़ानें भी रद्द रहीं।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम बारिश की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है।

उन्होंने बताया कि चार उड़ानें रवानगी के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे के एप्रन (विमान खड़े करने की जगह) पर इंतजार कर रही थीं, जबकि दो उड़ानें दिन में बाद में पहुंचने वाली थीं।

विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे पर उड़ानों का पुन: संचालन पूरी तरह से मौसम में सुधार पर निर्भर करेगा।

भाषा सुमित प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में