अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद

अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद

अमृतसर में ड्रोन से गिराई गई 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद
Modified Date: December 23, 2025 / 09:46 pm IST
Published Date: December 23, 2025 9:46 pm IST

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (भाषा) पंजाब के स्वापक-रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर अमृतसर जिले के एक गांव से करीब 12 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है, जिसे ड्रोन विमान के जरिये गिराया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि चिन्हित संवेदनशील जगहों पर नियमित गश्त के दौरान डल्लेके गांव के एक कृषि क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली।

यादव ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ की टीमों ने संदिग्ध स्थान की गहन तलाशी ली और डल्लेके गांव के पास के खेतों से हेरोइन की एक खेप बरामद की।

 ⁠

इससे पहले, यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “पंजाब के स्वापक रोधी कार्य बल ने ड्रोन की गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के साथ मिलकर डल्लेके गांव के पास एक खेत से लगभग 12.050 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ड्रोन के जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी से निपटने और सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों के तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के अपने संकल्प पर कायम।

इस बीच, एएनटीएफ के एसपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए इस मामले से जुड़ी सभी कड़ियों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिन संदिग्धों को हेरोइन की खेप उठानी थी, उनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

सिंह ने बताया कि एएनटीएफ थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा पारुल माधव

माधव


लेखक के बारे में