ओडिशा में कोविड-19 के 124 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 124 नए मामले

  •  
  • Publish Date - December 25, 2021 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर राज्य में 10,53,769 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया कि भुवनेश्वर में 46 वर्षीय एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,451 हो गई है। इसमें कहा गया कि नए 124 संक्रमित मरीजों में से 17 बच्चे हैं और खुर्दा जिले में संक्रमण के 61 मामले सामने आए हैं।

ओडिशा में वर्तमान में महामारी के 1,664 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक कुल 10,43,601 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शुक्रवार को राज्य में 141 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन में बताया गया कि 2.89 करोड़ लोगों को टीके की पहली जबकि 1.96 लाभार्थियों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

भाषा स्नेहा नेत्रपाल

नेत्रपाल