इंडिजीन के आईपीओ को पहले दिन 1.67 गुना अभिदान मिला

इंडिजीन के आईपीओ को पहले दिन 1.67 गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 06:32 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 06:32 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजीन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन सोमवार को 1.67 गुना अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, इंडिजीन के 1,841.75 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 2,88,66,677 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,80,93,837 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.13 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 1.50 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ पांच प्रतिशत अभिदान मिला है।

आईपीओ में 760 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 2,39,32,732 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। इसके लिए मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

निर्गम खुलने के पहले इंडिजीन लिमिटेड ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे।

नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

वर्ष 1998 में स्थापित इंडिजीन औषधि, जैव-प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उपकरण कंपनियों को उत्पाद विकास, उनकी बाजार पेशकश और बिक्री बढ़ाने में मददगार समाधान मुहैया कराती है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय