Today Road Accident News: “मौत का मंडे”… सड़क हादसों में 14 लोगों की दर्दनाक मौत, यहां खाई में जा समाई सवारियों से भरी बस
Today Big Road Accident News: कर्नाटक में बीदर जिले के जनवाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत चम्बोल-बेनाकनहल्ली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
Today Big Road Accident News || Image- The Tatva file
- उत्तराखंड में बस खाई में गिरी
- तमिलनाडु में दो बसों की टक्कर
- कर्नाटक में बाइक भिड़ंत, तीन मृत
Today Big Road Accident News: चेन्नई: देश के अलग-अलग राज्यों से हर दिन बड़े पैमाने पर सड़क हादसे और इनमें हताहत होने वालों की खबरें सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला उत्तराखंड और दक्षिण स्थित राज्य तमिलनाडु का है। दोनों ही जगह हुए सड़क हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है।
Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड में खाई में गिरी बस
पहला मामला देवभूमि उत्तराखंड का है। यहां टिहरी जिले में एक सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस पर सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में CMO ने जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बस में कुल 18 लोग सवार थे। पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है।”
घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली, उन्होंने सोशल मीडिया पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नज़दीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूँ।”
उत्तराखंड | SDRF ने बताया कि आज टिहरी जिले के नरेंद्र नगर इलाके में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास करीब 28 यात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई। pic.twitter.com/0pkhffWXzT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
Tamil Nadu Road Accident News: तमिलनाडु में भी बड़ा हादसा, 6 की मौत
Today Big Road Accident News: इसी तरह तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो यात्री बसों की टक्कर में एक बच्चे सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के समय दोनों बसों में कम से कम 55 लोग सवार थे।
🚨BREAKING NEWS | 6 killed, 28 injured after two buses collide in Tamil Nadu.
A private bus from Madurai crashed head-on with another bus travelling from Tenkasi, leaving both vehicles badly damaged.#TamilNadu #Tenkasi #BusAccident pic.twitter.com/gTJPZDW3fz
— The Tatva (@thetatvaindia) November 24, 2025
Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के बीदर में हादसा
इससे पहले कर्नाटक में बीदर जिले के जनवाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत चम्बोल-बेनाकनहल्ली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मल्लिकार्जुन (35), उनकी बेटी महालक्ष्मी (5) और पवन (28) के रूप में हुई है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Jabalpur News: कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट! हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी किताबें बेचने पर मचा हंगामा
- CM Vishnu Deo Sai : गुजरात में आयोजित यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के इतने युवा लेंगे हिस्सा, हरी झंडी दिखाकर CM साय ने किया रवाना
- Operation Nishchay :पुलिस ने राजधानी में बदमाशों पर कसी लगाम! ऑपरेशन निश्चय के तहत इतने आरोपियों को भेजा एक साथ जेल

Facebook



