Jabalpur News: कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट! हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी किताबें बेचने पर मचा हंगामा

Jabalpur News: हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद पोल खोल पुराण और सच्ची रामायण नामक किताब में हिंदू देवी देवताओं के लिए लिखी हुई आपत्तिजनक लाइन देखकर आग बबूला हो गए।

Jabalpur News: कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट! हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी किताबें बेचने पर मचा हंगामा

Jabalpur News, image source: ibc24

Modified Date: November 23, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: November 23, 2025 7:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट
  • कुशवाहा समाज बेच रहे थे हिन्दू विरोधी पुस्तकें
  • मानस भवन में एक कार्यक्रम में बचे रहे थे पुस्तकें

जबलपुर: Jabalpur News, जबलपुर में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित सम्राट अशोक धम्म दिवस पर सामाजिक शैक्षणिक एवं राजनैतिक जनचेतना महासम्मेलन में लगे बुक स्टॉल पर बेची जा रही किताबों में हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी होने के कारण हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद पोल खोल पुराण और सच्ची रामायण नामक किताब में हिंदू देवी देवताओं के लिए लिखी हुई आपत्तिजनक लाइन देखकर आग बबूला हो गए। जब इसका विरोध किया तो कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं से मारपीट कर दी।

संगठन के लोगों से मारपीट की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोगों ने मदनमहल थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे तो कई थानों के पुलिस बल ने हिंदू संगठन के लोगों को रोका और उनकी बात सुनी।

कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी शामिल

Jabalpur News, हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि कुशवाहा समाज के इस कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखी हुई किताबें बेची जा रही हैं। जब उसके बारे में पूछा गया तो संगठन के लोगों के साथ मारपीट की गई जबकि कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी शामिल थे लेकिन वे सब देखते रहे।

 ⁠

वहीं पुलिस ने हिन्दू संगठन के लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है, हालांकि इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक गोलमोल जवाब देते नजर आए, उनका कहना था कि इस तरह के आयोजनों के दौरान कुछ लोग बुक स्टॉल लगा लेते हैं जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

इन्हे भी पढ़ें : 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com