दिल्ली में कोविड-19 के 145 नए मामले, दो और लोगों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 145 नए मामले, दो और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,900 हो गई। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 0.23 प्रतिशत हो गई है।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद शहर में मृतक संख्या बढ़कर 10,900 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अभी 1,071 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि शनिवार को 1,025 लोग उपचाराधीन थे।

भाषा निहारिका दिलीप

दिलीप